1. मनुष्य गुणों से
उत्तम बनता है न कि ऊँचे आसन पर बैठने से !जैसे महल के शिखर पर बैठ कर कौए –कौए ही
रहते हैं कोयल –कोयल ही रहती हैं !
2. उदाहरण प्रस्तुत
करना उपदेश देने से अच्छा है !
3. प्रशंसा के भूखे
यह सिद्ध कर देते हैं की उनमें योग्यता का अभाव है !
4 भूल करके मनुष्य
सीखता तो है पर इसका मतलब यह नहीं कि जीवन भर वह भूल ही करता रहे !
5. अपने अज्ञान का
आभास होना ही ज्ञान की ओर संकेत करता है !
परवीन मेहता
No comments:
Post a Comment