सबसे प्यारा देश हमारा
यमुना का श्याम किनारा है
यहाँ हिमालय खड़ा हुआ है
गंगा की निर्मल धारा है
यहीं जन्में सुखदेव, भगत सिंह,
लाल –बाल-गोपाल जी थे
ऋषि- मुनियों के अमर देश में,
गंगा की
शीतल धार बहे
सत्य –अहिंसा की मूरत ने
जग को खादी का ज्ञान दिया
पहन काठ
की चप्पल जिसने
सत्याग्रह
प्रचार किया देश के वे अनमोल थे दीपक
जग में ‘बापू’ नाम लिया
सुजला
सुफला शस्यश्यामला
इसकी धरा महान है
धर्म कर्मअपनाने वालो
रखनी इसकी आन
है
यहाँ
दुश्मन से प्यार हैं करते
भारत –भू को नमन हैं करते
तुझ पर हमें अभिमान हैं
सबसे
प्यारा,सबसे न्यारा, मेरा देश महान है|
नीलम सोलंकी
No comments:
Post a Comment